अररिया में कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस
जन अधिकारी पार्टी के बंद का जिला मुख्यालय में नहीं दिखा असर फोटो:-3-जुलूस में शामिल पार्टी कार्यकर्ता प्रतिनिधि, अररिया जन अधिकार पार्टी के बिहार बंद शनिवार को जिला मुख्यालय में बेअसर दिखा. हालांकि पार्टी समर्थकों ने जिला मुख्यालय के एडीबी चौक से मार्केटिंग यार्ड तक जुलूस निकाला. इसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैदर यासीन […]
जन अधिकारी पार्टी के बंद का जिला मुख्यालय में नहीं दिखा असर फोटो:-3-जुलूस में शामिल पार्टी कार्यकर्ता प्रतिनिधि, अररिया जन अधिकार पार्टी के बिहार बंद शनिवार को जिला मुख्यालय में बेअसर दिखा. हालांकि पार्टी समर्थकों ने जिला मुख्यालय के एडीबी चौक से मार्केटिंग यार्ड तक जुलूस निकाला. इसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैदर यासीन व जिलाध्यक्ष त्रिलोक नाथ झा ने किया. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता सांसद पप्पू यादव का जयकारा करते हुए दुकान बंद कराने का प्रयास करते रहे. लेकिन इसका असर ना के बराबर था. अन्य दिनों की तरह यातायात व्यवस्था भी सुचारु रही. कार्यकर्ता सूबे की सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि रमजान व ईद की खरीदारी करने वालों पर असर न पड़े. इसका भी ख्याल रखा गया. जुलूस में मुख्य तौर पर बीके झा, कुमोद मिश्रा, साबिर आलम, रुद्रानंद मिश्र, सुरेश प्रसाद, रंजीत यादव, अमजद अलि, ओम प्रकाश यादव, बाबू लाल यादव, अलि हसन, विजय सरदार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.