ट्रक पलटा चालक सह चालक बचे
फोटो:-16-हाइवे पर पलटी ट्रक प्रतिनिधि, नरपतगंजनरपतगंज-फारबिसगंज एनएच 57 पर गढि़या गांव के समीप शनिवार को अनियंत्रित ट्रक पलट गया. हादसे में चालक सह चालक बाल-बाल बचे. ट्रक पलटने के कारण एनएच 57 घंटों बाधित रहा. जानकारी अनुसार ट्रक संख्या आरजे-01 जेबी- 2100 शनिवार को राजस्थान से भूटान जाने के क्रम में गढि़या गांव के समीप […]
फोटो:-16-हाइवे पर पलटी ट्रक प्रतिनिधि, नरपतगंजनरपतगंज-फारबिसगंज एनएच 57 पर गढि़या गांव के समीप शनिवार को अनियंत्रित ट्रक पलट गया. हादसे में चालक सह चालक बाल-बाल बचे. ट्रक पलटने के कारण एनएच 57 घंटों बाधित रहा. जानकारी अनुसार ट्रक संख्या आरजे-01 जेबी- 2100 शनिवार को राजस्थान से भूटान जाने के क्रम में गढि़या गांव के समीप अनियंत्रित हो पलट गया. चालक रामेश्वर व खलासी पुना राम को ग्रामीणों ने ट्रक से बाहर निकाला. मामले की जानकारी मिलते ही नरपतगंज थाना पुलिस ने ट्रक हटा कर आवागमन चालू कराया.