नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा एसएसबी बीओपी प्रभारी हरवंस लाल के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम नेपाल से भारतीय क्षेत्र लाये जा रहे थाइलैंड निर्मित 20 बोरी में बंद 514 किलो किंग पॉपकार्न बरामद किया है. साथ ही दो साइकिल भी बरामद किया गया है. वहीं मौके से तस्कर भागने में सफल रहे. कार्रवाई में फुलकाहा बीओपी एसएसबी के इंस्पेक्टर हरवंस लाल के अलावा जवानों में अलगुलूथ, मतलेश कुमार, रिशु कुमार पासवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है