अररिया. जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो महिला समेत दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल घगरी बौंसी निवासी मोज्जेबुल, एनुल हक, अरजाबुल हक, कलाम, रफीक, सीमराहा के नाजरीश,दियारी के जितेन्द्र यादव व पलासी की नूरजहां का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. सर्पदंश का शिकार हुए तीन लोग अररिया. जिले के दो अलग-अलग जगहों पर काम करने के दौरान रविवार को तीन लोग सर्पदंश का शिकार हो गये, जिन्हें परिजनों ने सदर अस्पताल में दाखिल कराया. पलासी के भजन लाल, कुसियारगांव की फरजाना व रहिका टोला की बीबी तसब्बुम का इलाज जारी है.बाइक की ठोकर से मां-बेटा घायल अररिया. अररिया जोकीहाट मार्ग पर रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला अपने दो वर्षीय बच्चे के साथ बुरी तरह घायल हो गयी. जानकारी मुताबिक मैनापुर चौक के समीप रहिला खातून अपने दो वर्षीय बच्चे के साथ सड़क पार कर रही थी. इस दौरान वह बाइक की चपेट में आ गयी. हादसे में दोनों बुरी तरह से घायल हो गये. घटना के बाद बाइक सवार मौके से भागने में सफल रहा. घायल महिला को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की स्थिति बेहतर बतायी.
मारपीट में महिला समेत दस घायल
अररिया. जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो महिला समेत दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल घगरी बौंसी निवासी मोज्जेबुल, एनुल हक, अरजाबुल हक, कलाम, रफीक, सीमराहा के नाजरीश,दियारी के जितेन्द्र यादव व पलासी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement