जन समस्या को ले ग्रामीणों ने की बैठक
फोटो: 11- बैठक में उपस्थित ग्रामीण प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड क्षेत्र की मुख्य समस्या एबीएम-सिकटी पथ पर आवागमन की वर्षों से चली आ रही समस्या सहित रानी पुल, बीड़ी पुल व अन्य ग्रामीण पथों की दयनीय स्थिति के लिए जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक उपेक्षा से आहत आम जन व युवा वोट बहिष्कार का मन बना रहे हैं. इसके […]
फोटो: 11- बैठक में उपस्थित ग्रामीण प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड क्षेत्र की मुख्य समस्या एबीएम-सिकटी पथ पर आवागमन की वर्षों से चली आ रही समस्या सहित रानी पुल, बीड़ी पुल व अन्य ग्रामीण पथों की दयनीय स्थिति के लिए जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक उपेक्षा से आहत आम जन व युवा वोट बहिष्कार का मन बना रहे हैं. इसके लिए रविवार को उच्च विद्यालय बरदाहा में एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर आगामी रणनीति तय की गयी. विचार गोष्ठी में विभिन्न पंचायतों से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने इन समस्याओं का समाधान नहीं होने व आजादी के बाद से अब तक इस इलाके का विकास नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए वोट बहिष्कार की बात कही. विचार सभा में युवा, आमजन, कई स्थानीय प्रतिनिधि, व्यवसायी सहित सरकारी सेवा से जुड़े लोगों की मौजूदगी दिखी. मुद्दे पर अगली बैठक 26 जुलाई को आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया.