फाईल 5,अररिया की खबरें.

मारपीट में दर्जन भर लोग हुए घायल अररिया. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में विभिन्न विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार महिला समेत दर्जन भर लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. सिमराहा की रुखसाना, जमील, जयबुल, रजोखर की जन्नती, राजा, सज्जाद, बरदाहा की कल्पना देवी, नीतू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 7:07 PM

मारपीट में दर्जन भर लोग हुए घायल अररिया. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में विभिन्न विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार महिला समेत दर्जन भर लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. सिमराहा की रुखसाना, जमील, जयबुल, रजोखर की जन्नती, राजा, सज्जाद, बरदाहा की कल्पना देवी, नीतू देवी व हल्दिया के तैय्यब का इलाज सदर अस्पताल में हुआ. सड़क हादसा में महिला समेत सात घायलअररिया. जिले के अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में दो महिला समेत सात लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घायलों में सदर अस्पताल के कर्मी निरंजन पासवान, रामपुर के मुर्सीद आलम, सहरसा के धनंजय कुमार, अररिया के तुबा हसन, बेलवा के अबुलेश व अररिया के टिंकू देवी शामिल हैं. युवक ने किया विषपान, अस्पताल में भरती अररिया. शहर के भगत टोला निवासी रामप्रसाद के पुत्र भीम कुमार ने विषपान कर लिया. जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. बताया जाता है कि घरेलू विवाद को लेकर युवक ने कीटनाशक खा लिया था. चिकित्सक ने उसकी स्थिति बेहतर बतायी है.

Next Article

Exit mobile version