सड़क जाम कर छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा
अररिया-कुर्साकांटा मार्ग पर आवागमन तीन घंटा रहा बाधितविद्यालय में जड़ा ताला, नहीं बनने दिया एमडीएमफोटो:14-ग्रामीणों को समझाते थानाध्यक्ष प्रतिनिधि, ताराबाड़ीमध्य विद्यालय तेगछिया के छात्र-छात्राओं ने अररिया प्रखंड के बीइओ के खिलाफ मंगलवार को अररिया-कुर्साकांटा मार्ग जाम कर हंगामा किया. इस दौरान लगभग तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा. छात्र-छात्राओं का कहना था कि उनके विद्यालय […]
अररिया-कुर्साकांटा मार्ग पर आवागमन तीन घंटा रहा बाधितविद्यालय में जड़ा ताला, नहीं बनने दिया एमडीएमफोटो:14-ग्रामीणों को समझाते थानाध्यक्ष प्रतिनिधि, ताराबाड़ीमध्य विद्यालय तेगछिया के छात्र-छात्राओं ने अररिया प्रखंड के बीइओ के खिलाफ मंगलवार को अररिया-कुर्साकांटा मार्ग जाम कर हंगामा किया. इस दौरान लगभग तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा. छात्र-छात्राओं का कहना था कि उनके विद्यालय में शिक्षकों का अभाव है. विद्यालय में मात्र चार ही शिक्षक हैं. इससे हमलोगों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. पहले कुछ शिक्षक थे उन्हें भी यहां से हटा दिया गया. हंगामा के दौरान छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में ताला लगा कर मध्याह्न भोजन भी नहीं बनाने दिया. जाम की सूचना मिलते ही ताराबाड़ी थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एएसआइ त्रिलोकी नाथ यादव सदल बल जाम स्थल पर पहुंचे व जाम हटवाने की कोशिश की, लेकिन छात्र-छात्रा विद्यालय में शिक्षक की पदस्थापना की मांग पर अड़े रहे. इधर सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय से एमडीएम डीपीओ सुभाष कुमार गुप्ता, कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश कुमार ने जाम स्थल पर पहुंच कर छात्र-छात्राओं की समस्या सुनी व विद्यालय में और शिक्षक देने की बात कही. एमडीएम डीपीओ सुभाष कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में कुल छह शिक्षक को फिलहाल दे दिया गया है. इसके बाद थानाध्यक्ष ने समझा बुझा कर जाम हटवाया. तीन घंटा तक यातायात बाधित रहने से यात्री गरमी से परेशान रहे. जाम हटने के बाद यातायात शुरू करवाया गया.