नवपदस्थापित डीपीओ कार्य बंटवारा से नाराज

नहीं किया है योगदानप्रतिनिधि, अररियाजिला शिक्षा कार्यालय में नव पदस्थापित डीपीओ गोपीकांत मिश्र को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान तथा साक्षरता का दायित्व दिया गया है. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह के पत्र संख्या 521 में कहा गया है कि डीएम से परामर्श के उपरांत डीपीओ गोपीकांत मिश्र को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान व साक्षरता का दायित्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 8:07 PM

नहीं किया है योगदानप्रतिनिधि, अररियाजिला शिक्षा कार्यालय में नव पदस्थापित डीपीओ गोपीकांत मिश्र को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान तथा साक्षरता का दायित्व दिया गया है. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह के पत्र संख्या 521 में कहा गया है कि डीएम से परामर्श के उपरांत डीपीओ गोपीकांत मिश्र को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान व साक्षरता का दायित्व सौंपा गया है. इधर डीपीओ ने कार्य बंटवारा पर नाराजगी जतायी है. उनका कहना है कि जिला शिक्षा कार्यालय में वे सबसे वरीय डीपीओ हैं. कार्यों के बंटवारा में वरीयता का ख्याल नहीं रखा गया है. बुधवार को उन्होंने कार्यालय के आदेश पर अपना योगदान नहीं किया है. नवपदस्थापित डीपीओ ने बताया कि वे इस पर विचार कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version