शिविर में बंटा कन्या विवाह योजना का चेक

फोटो:8- शिविर में चेक वितरित करते बीडीओ व अन्य प्रतिनिधि, अररियाप्रखंड परिसर में बुधवार को शिविर के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि के चेक का वितरण किया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ रतन कुमार दास ने किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि बिचौलियों की भूमिका को खत्म करने के लिए सीधे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 8:07 PM

फोटो:8- शिविर में चेक वितरित करते बीडीओ व अन्य प्रतिनिधि, अररियाप्रखंड परिसर में बुधवार को शिविर के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि के चेक का वितरण किया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ रतन कुमार दास ने किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि बिचौलियों की भूमिका को खत्म करने के लिए सीधे लाभुकों के हाथों में चेक दिया जा रहा है. बीडीओ ने लाभुकों से कहा की बिना किसी बिचौलिये के प्रभाव में आये वे संपूर्ण राशि का इस्तेमाल करें. प्रखंड क्षेत्र के कुल 280 लाभुकों को पांच हजार रुपये की दर से चेक प्रदान किया गया. बीडीओ ने बताया कि चेक के माध्यम से योजना अंतर्गत कुल 14 लाख रुपये का वितरण किया गया. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि शमशाद आलम, प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक मो फारूख, कार्यालय सहायक मो मो साबीर आलम, कपिल देव मेहता, पंसस रूद्रानंद मिश्र, प्रवीण चौधरी सहित अन्य प्रखंड कर्मी मौजूद थे. शिविर में दिखी कु व्यवस्था प्रतिनिधि, अररियाबुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में कन्या विवाह योजना के लिए लगाये गये शिविर में कुव्यवस्था का आलम दिखा. शिविर की सूचना पर सुबह से ही लाभुकों की भीड़ प्रखंड मुख्यालय में एकत्र होने लगी थी. सूचना के बाद भी संबंधित पंचायत के पंचायत सचिवों की उपस्थिति शिविर में नहीं देखी गयी. इस वजह से निर्धारित समय पर शिविर आरंभ नहीं हो सका. लाभुकों को चेक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. लाभुक महिलाओं को ज्यादा परेशानी हुई.

Next Article

Exit mobile version