घटनास्थल से पुलिस को मिली कई आपत्तिजनक सामग्री

पांच कारतुस व चार खोखा भी किया जब्तप्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के बेलसरा पंचायत अंतर्गत बेलसरा गोठ गांव में मंगलवार को अपराधियों के साथ मुठभेड़ के बाद रानीगंज पुलिस को जहां दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ने में सफलता मिली है. वहीं अपराधियों द्वारा छोड़े गये दो मोटरसाइकिल के साथ ही कई आपत्तिजनक सामग्री को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 9:07 PM

पांच कारतुस व चार खोखा भी किया जब्तप्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के बेलसरा पंचायत अंतर्गत बेलसरा गोठ गांव में मंगलवार को अपराधियों के साथ मुठभेड़ के बाद रानीगंज पुलिस को जहां दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ने में सफलता मिली है. वहीं अपराधियों द्वारा छोड़े गये दो मोटरसाइकिल के साथ ही कई आपत्तिजनक सामग्री को पुलिस ने जब्त किया है. जानकारी अनुसार दो देसी पिस्टल, 8 एमएम का 315 बोर का पांच कारतूस, 7.5 एमएम का तीन खोखा, 9 एमएम का एक खोखा, एक हीरो एच एफ मोटरसाइकिल, एक अपाची मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, एक चादर, एक जोड़ा हवाई चप्पल, शराब की एक खाली बोतल, एक स्टील की थाली, एक तौलिया व एक गंजी पुलिस ने घटनास्थल से जब्त किया है. संबंधित वाहन स्वामी के संबंध में पुलिस गहन जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version