17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

52 पैकेट पीडीएस का चावल जब्त

चालक को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

फोटो-25- थाना में लगा पिकअप पर लोड जब्त चावल. प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज पुलिस ने बुधवार की देर संध्या फारबिसगंज – खवासपुर मुख्य मार्ग के भागकोहेलिया मियां हाट चौक के समीप छापेमारी कर एक पिकअप वाहन सहित उस पर लोड पीडीएस का 52 बोरा चावल को जब्त करते हुए पिकअप के चालक को हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. एक पिकअप मैजिक वाहन संख्या बीआर 11 पीए 7722 पर पीडीएस का अरवा चावल लोड कर मझुआ से फारबिसगंज के तरफ जा रहा है. इसी सूचना पर जब पुलिस छापेमारी की तो उक्त पिकअप मैजिक वाहन पर लोड चावल को पीडीएस का चावल होने के संदेह में जब्त कर लिया. थाना में पिकअप के चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गये पिकअप मैजिक वाहन चालक का नाम सुरेश मंडल 30 वर्ष पिता स्व विष्णु देव मंडल ग्राम मझुआ वार्ड संख्या 06 थाना फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर एमओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया जब्त चावल पीडीएस का प्रतीत हो रहा है इसकी जांच की जा रही है कि ये चावल कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जा रहा था. प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. ——————————————– साढ़े सात लीटर बियर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार फोटो-24-पुलिस गिरफ्त में तस्कर व शराब. अररिया. महलगांव थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को 15 केन बियर के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए महलगांव थानाध्यक्ष सह पुनि राजेश कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान पुअनि लक्ष्मण पासवान द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमगाछी पचेली रोड पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था. इसी क्रम में एक बाइक सवार दो युवक को रोककर जब तलाशी ली गयी तो उसके पास से 15 केन बियर कुल 7.5 लीटर बियर बरामद किया गया. साथ ही दोनों युवक आशीष कुमार विश्वास व पंकज कुमार विश्वास को बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों युवक महलगांव थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव का रहने वाला बताया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शराब तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel