दी बधाई, लजीज व्यजंन का उठाया लुत्फ

प्रतिनिधि, अररिया खुशियों का त्योहार ईद हर्षोल्लास पूर्वक शनिवार को संपन्न हो गया. ईद की नमाज खत्म होते ही ईद की मुबारकवाद मोबाइल पर देने का सिलसिला शुरू हो गया. गले मिल कर एक दूसरे को बधाई दी. फिर सेवई सहित लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया. खास यह कि इस दौरान समुदाय का फर्क मिट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 8:05 PM

प्रतिनिधि, अररिया खुशियों का त्योहार ईद हर्षोल्लास पूर्वक शनिवार को संपन्न हो गया. ईद की नमाज खत्म होते ही ईद की मुबारकवाद मोबाइल पर देने का सिलसिला शुरू हो गया. गले मिल कर एक दूसरे को बधाई दी. फिर सेवई सहित लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया. खास यह कि इस दौरान समुदाय का फर्क मिट गया. गंगा-जमुनी तहजीब का नजारा चहुंओर दिखा. हालांकि कोई अप्रिय बात न हो, इसको लेकर जिला प्रशासन चौकस थी. नगर थाना में बैठ कर एसडीओ संजय कुमार, एएसपी राजीव रंजन लगातार पल-पल की सूचना विभिन्न स्रोतों से प्राप्त कर रहे थे. हिंदू भाइयों ने भी ईद में शामिल होकर एहसास दिलाया कि हम सब एक हैं. एक दूसरे के घर जाकर गले मिलना, इतर लगाना, फिर लजीज व्यंजनों का लुप्त उठाना एहसास दिला गया कि अररिया में गंगा-जमुनी तहजीब जीवंत है. शनिवार को ईद के मौके पर यह सिलसिला दिन भर चलता रहा. नये कपड़े, सर पर टोपी व चेहरे पर ईद की खुशी हर ओर दिख रही थी. अपने रिश्तेदारों से मिलने जाने व ईद की बधाई देने का सिलसिला लगातार चल रहा था. सड़क पर चलते लोग अपने मोबाइल पर अपने मित्रों को ईद की बधाई देते नजर आ रहे थे.

Next Article

Exit mobile version