शराब ठेकों के विरोध में थाना का घेराव
फोटो:5-थाना पर प्रदर्शन करते स्थानीय लोग प्रतिनिधि, जोगबनीरविवार को जोगबनी वार्ड संख्या पांच के लोगों ने खजुरबाड़ी मुहल्ले में चल रहे अवैध देसी शराब के ठेकों के खिलाफ जोगबनी थाना का घेराव किया व कार्रवाई की मांग की. स्थानीय लोगों ने बताया कि खजुरबाड़ी में चल रहे अवैध शराब के ठेकों के खिलाफ वार्ड वासियों […]
फोटो:5-थाना पर प्रदर्शन करते स्थानीय लोग प्रतिनिधि, जोगबनीरविवार को जोगबनी वार्ड संख्या पांच के लोगों ने खजुरबाड़ी मुहल्ले में चल रहे अवैध देसी शराब के ठेकों के खिलाफ जोगबनी थाना का घेराव किया व कार्रवाई की मांग की. स्थानीय लोगों ने बताया कि खजुरबाड़ी में चल रहे अवैध शराब के ठेकों के खिलाफ वार्ड वासियों ने कई बार जोगबनी थाना में लिखित आवेदन दिया है, लेकिन अब तक स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. इनका कहना था कि दिन ढलने के बाद इस मुहल्ले का नजारा कुछ और ही हो जाता है. सभ्य लोग शाम के बाद यहां आना नहीं चाहते हैं और उन्हें भी शाम के बाद अपने बहू-बेटियों को घर से बाहर भेजने में डर लगा रहता है. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष केशव कुमार मजूमदार ने बताया कि वार्ड वासियों द्वारा दी गयी लिखित शिकायत के आलोक में कार्रवाई की गयी, पर कोई ठोस सबूत नहीं मिला. समय-समय पर पुलिस इन जगहों पर गश्ती करती रहती है.