मारपीट को ले दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज

प्रतिनिधि, कुर्साकांटासोनामनी गोदाम ओपी क्षेत्र के आशा भाग बटराहा वार्ड संख्या 14 निवासी हफेजुल अंसारी पिता हमजा अंसारी ने घर में घुस कर मारपीट करने को ले कांड संख्या 102/15 दर्ज कराया है. इसमें हफेजूल अंसारी ने कहा है कि उनकी बेटी ने गुरुवार की रात्रि सेहरी पकाने के लिए नजाम अंसारी का जलावन ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 7:05 PM

प्रतिनिधि, कुर्साकांटासोनामनी गोदाम ओपी क्षेत्र के आशा भाग बटराहा वार्ड संख्या 14 निवासी हफेजुल अंसारी पिता हमजा अंसारी ने घर में घुस कर मारपीट करने को ले कांड संख्या 102/15 दर्ज कराया है. इसमें हफेजूल अंसारी ने कहा है कि उनकी बेटी ने गुरुवार की रात्रि सेहरी पकाने के लिए नजाम अंसारी का जलावन ले लिया. इस पर नजाम अंसारी, मो मतीम अंसारी, मो बोलू अंसारी व अन्य ने हरवे हथियार लेकर मेरे घर में घुस कर मारपीट की. इस दौरान जान मारने की नियत से नजाम ने फरसा भी चलाया, लेकिन मेरी पत्नी बीच में आ गयी. इसी क्रम में आरोपियों ने घर में बक्से में रखा पांच हजार रुपये भी निकाल लिया. परिजनों द्वारा पीएचसी कुर्साकांटा लाया गया. वहीं जहरून निशा पति मो निजाम अंसारी आशा भाग बटराहा वार्ड संख्या 14 निवासी ने मारपीट, गाली-गलौज व ईंट-पत्थर फेंकने तथा मना करने पर हमजा अंसारी, हफेजुल अंसारी, हसेबुल अंसारी, अय्यूब निशा, संजूदा खातून, गुलबहार खातून पर लाठी से मारने का आरोप लगाते हुए सोनामनी गोदाम ओपी में कांड संख्या 103/15 दर्ज कराया है. इसमें ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version