विधान पार्षद डॉ जायसवाल पहुंचे प्रखंड कार्यालय
फोटो:2- बीडीओ से बात करते डॉ जायसवाल प्रतिनिधि, नरपतगंजकिशनगंज से सुपौल जाने के क्रम में नव निर्वाचित विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल नरपतगंज प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से बात की व उन्हें साधुवाद दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव में सर्वाधिक मत नरपतगंज प्रखंड से मिले हैं. इसलिए वे यहां के […]
फोटो:2- बीडीओ से बात करते डॉ जायसवाल प्रतिनिधि, नरपतगंजकिशनगंज से सुपौल जाने के क्रम में नव निर्वाचित विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल नरपतगंज प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से बात की व उन्हें साधुवाद दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव में सर्वाधिक मत नरपतगंज प्रखंड से मिले हैं. इसलिए वे यहां के पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति ज्यादा आभारी हैं. विधान पार्षद ने बीडीओ कार्यालय में पहुंच कर बीडीओ राज कुमार पंडित से पंचायत प्रतिनिधियों को दिये जाने वाले भत्ते के भुगतान की जानकारी ली. उन्होंने इस मौके पर बीडीओ से कहा कि वे पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान करें. उन्होंने कहा कि नरपतगंज के विकास के लिए जल्द ही एक नयी रणनीति बनायी जायेगी. इसमें प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधियों को बुलाया जायेगा. उनसे लिये गये राय के मुताबिक ही आगे की रणनीति बनायी जायेगी. डॉ जायसवाल ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को उनका अधिकार और सम्मान दिया जायेगा. उनके अधिकार के लिए लड़ाई निरंतर जारी रहेगी.