सेविकाओं को मिलेगा मोबाइल
मोबाइल से देनी होगी पोषाहार व केंद्र पर उपस्थित बच्चों की जानकारीफोटो-9- बैठक में उपस्थित सेविका व अन्य प्रतिनिधि, ताराबाड़ीअररिया प्रखंड के बटुरबाड़ी पंचायत अंतर्गत उद्दीपन केंद्र सह आंगनबाड़ी केंद्र पर संकुल स्तरीय बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता उद्दीपिका मृणाल मंजरी ने की. बैठक में सर्वप्रथम आंगनबाड़ी केंद्रों पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान […]
मोबाइल से देनी होगी पोषाहार व केंद्र पर उपस्थित बच्चों की जानकारीफोटो-9- बैठक में उपस्थित सेविका व अन्य प्रतिनिधि, ताराबाड़ीअररिया प्रखंड के बटुरबाड़ी पंचायत अंतर्गत उद्दीपन केंद्र सह आंगनबाड़ी केंद्र पर संकुल स्तरीय बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता उद्दीपिका मृणाल मंजरी ने की. बैठक में सर्वप्रथम आंगनबाड़ी केंद्रों पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश सभी सेविकाओं को दिया गया. बैठक में उपस्थित बिटास्ट के प्रखंड समन्वयक संजय कुमार झा ने सभी सेविकाओं को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने केंद्रों को निर्धारित समयानुसार खोलें. इसके साथ ही बच्चों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने सेविकाओं से कहा कि उन्हें अब मोबाइल के जरिये ही रोजाना पोषाहार वितरण, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति व टीएचआर वितरण की जानकारी देनी होगी. इसके लिए उन्हें जल्द ही प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसलिए अब आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर सेविका मेहजबी, रूही तबस्सुम, सालेहा प्रवीण, अफसाना, बीवी साहिना, साहेबा खातुन, सहायिका मीरा कुमारी आदि उपस्थित थीं.