15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी राशि गबन मामले का आरोपी गिरफ्तार, जेल

चार लाख 99 हजार रुपये के गबन का है मामलाफोटो:3- गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय ले जाती पुलिस प्रतिनिधि, अररिया सरकारी राशि गबन के मामले में दर्ज नगर थाना कांड संख्या 814/14 के अप्राथमिक अभियुक्त महबूब आलम को मंगलवार को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल […]

चार लाख 99 हजार रुपये के गबन का है मामलाफोटो:3- गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय ले जाती पुलिस प्रतिनिधि, अररिया सरकारी राशि गबन के मामले में दर्ज नगर थाना कांड संख्या 814/14 के अप्राथमिक अभियुक्त महबूब आलम को मंगलवार को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था. उसके विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत था. जानकारी अनुसार अररिया प्रखंड के मदनपुर पश्चिम पंचायत में सामुदायिक भवन बनना था, जिसके लिए चार लाख 99 हजार रुपये दिया गया था. प्रशासनिक जांच में यह सामने आया कि भवन की नींव तक नहीं रखी गयी है. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर तत्कालीन बीडीओ नागेंद्र पासवान, कनीय अभियंता रामनरेश सिंह, पंचायत सेवक गुलाम रसूल को अभियुक्त बनाया गया था. बीडीओ अब तक इस मामले में फरार हैं. जबकि पंचायत सेवक व कनीय अभियंता जमानत पर जेल से बाहर हैं. पंचायत सचिव ने भवन बनाने के लिए बतौर पेटीदार मदनपुर पश्चिम की पंचायत समिति सदस्य आमना खातून के प्रतिनिधि महबूब को पैसा दिया था. गिरफ्तारी के बाद पंचायत सचिव ने पुलिस को यह बताया था. इसी आलोक में महबूब की गिरफ्तारी की गयी. पुलिस अवर निरीक्षक पीके दास ने गुप्त सूचना पर इसे गिरफ्तार किया. न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अनुसंधानकर्ता पीके दास ने बताया कि फरार बीडीओ को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें