सरकारी नलकूपों को रखें चालू हालत में

डीएम ने की तकनीकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक, कहाफोटो-6- अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम प्रतिनिधि, अररियाकमजोर मानसून के मद्देनजर मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम ने लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सरकारी नलकूपों को चालू हालत में रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बारिश के अभाव में ये जरूरी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 8:06 PM

डीएम ने की तकनीकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक, कहाफोटो-6- अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम प्रतिनिधि, अररियाकमजोर मानसून के मद्देनजर मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम ने लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सरकारी नलकूपों को चालू हालत में रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बारिश के अभाव में ये जरूरी है कि जहां तक संभव हो किसानों के खेतों तक नलकूप से पानी पहुंचे. एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में डीएम नरेंद्र कुमार सिंह ने सीमा क्षेत्र विकास योजना, नवाचार निधि, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास, सेतु विकास सहित अन्य योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया.बताया गया कि समीक्षा के दौरान डीएम ने जोगबनी में हो रहे नाला निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के साथ साथ एमपी व एमएलए फंड के तहत संचालित योजनाओं को भी पूरा करने पर जरूरी ध्यान देने का निर्देश अधिकारियों को दिया. बताया गया कि डीएम ने डूडा योजना से तीन करोड़ की लागत से बन रहे सड़क व नाला निर्माण कार्यों को भी पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में पीएचइडी, स्थानीय क्षेत्र विकास संगठन, ग्रामीण कार्य विभाग, शहरी विकास विभाग सहित विभिन्न तकनीकी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version