3,746 छात्र-छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
अररिया: जिले में माध्यमिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 3746 छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि मिलेगा. इसमें सभी कोटि के 2272 छात्र व सभी कोटि के 1484 छात्राएं शामिल हंै. ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने इस वर्ष से सवर्ण कोटि के छात्र-छात्राओं को भी प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है. सवर्ण कोटि के […]
अररिया: जिले में माध्यमिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 3746 छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि मिलेगा. इसमें सभी कोटि के 2272 छात्र व सभी कोटि के 1484 छात्राएं शामिल हंै. ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने इस वर्ष से सवर्ण कोटि के छात्र-छात्राओं को भी प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है.
सवर्ण कोटि के 252 छात्र व 232 छात्राओं को जिले में पहली बार मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. प्रोत्साहित होने वाले 1484 छात्राओं में सामान्य कोटि के 232, बीसी-टू कोटि की 485, बीसी-वन कोटि की 669 व अनुसूचित जाति-जनजाति कोटि की 98 व छात्रों में सामान्य कोटि के 252, बीसी-वन कोटि के 1157, बीसी-टू कोटि के 667 तथा अनुसूचित जाति जनजाति कोटि के 196 हैं.
सभी बालक-बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि के तहत 10 हजार रुपये दिये जायेंगे. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग सामान्य वर्ग व बीसी-टू कोटि के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देगा व बीसी-वन व एससी-एसटी कोटि के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि कल्याण विभाग देगा.