पुनरीक्षण के बाद 16 लाख 54 हजार से अधिक हुई मतदाताओं की संख्या
जोड़े गये 48 हजार से अधिक मतदाताओं केे नाम, हटे नौ हजारप्रतिनिधि, अररियाजिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम लगभग समाप्त हो चुका है, हालांकि पुनरीक्षित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 31 जुलाई को किया जाना है, पर मिली जानकारी के अनुसार पुनरीक्षण के बाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या कुल […]
जोड़े गये 48 हजार से अधिक मतदाताओं केे नाम, हटे नौ हजारप्रतिनिधि, अररियाजिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम लगभग समाप्त हो चुका है, हालांकि पुनरीक्षित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 31 जुलाई को किया जाना है, पर मिली जानकारी के अनुसार पुनरीक्षण के बाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या कुल मिला कर 16 लाख 54 हजार के पार पहुंच गयी है. पुनरीक्षण के दौरान नाम जोड़ने के लिए 48 हजार 454 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं.मिली जानकारी के अनुसार इस साल पुनरीक्षण कार्य शुरू होने से पहले 15 मई को प्रकाशित ड्राफ्ट रोल के अनुसार मतदाताओं की कुल संख्या 16 लाख 15 हजार 573 थी. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या सात लाख 56 हजार 716 व पुरुष मतदाताओं की संख्या आठ लाख 58 हजार 803 थी. बाकी 54 मतदाता ट्रांसजेंडर थे.वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान नाम जोड़ने के लिए कुल 49 हजार 651 प्रपत्र छह अपलोड किये गये. इनमें से 48 हजार 454 आवेदन स्वीकृत व 1197 अस्वीकृत हुए हैं. नाम हटाने के लिए अपलोड किये गये नौ हजार 669 प्रपत्र सात में से नौ हजार 138 स्वीकृत हुए. त्रुटि सुधार व संशोधन आदि के लिए अपलोड किये गये 16 हजार प्रपत्र आठ में से 15 हजार 432 स्वीकृत किये गये हैं. इस प्रकार अब जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 16 लाख 54 हजार 889 हो गयी है. बताया गया कि नाम जोड़ने के लिए स्वीकृत आवेदनों में 101 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए थे. वैसे नाम जोड़ने के लिए अपलोड किये गये ऑनलाइन आवेदनों की कुल संख्या 459 थी.