शिविर में किया गया पेंशन राशि का वितरण
प्रतिनिधि, फारबिसगंजस्थानीय थाना परिसर में शिविर लगा कर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लाभुकों के बीच पेंशन राशि का वितरण किया गया. शिविर में वृद्धावस्था पेंशन, बिहार नि:शक्तता, लक्ष्मीबाई, विधवा पेंशन का मार्च 15 से जुलाई 15 तक की राशि का वितरण किया गया. मौके पर डाक हरिपुर के मुखिया प्रवीण कुमार दास, पंसस […]
प्रतिनिधि, फारबिसगंजस्थानीय थाना परिसर में शिविर लगा कर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लाभुकों के बीच पेंशन राशि का वितरण किया गया. शिविर में वृद्धावस्था पेंशन, बिहार नि:शक्तता, लक्ष्मीबाई, विधवा पेंशन का मार्च 15 से जुलाई 15 तक की राशि का वितरण किया गया. मौके पर डाक हरिपुर के मुखिया प्रवीण कुमार दास, पंसस सचिव क्षितेंद्र नाथ सिंह, अमहरा पंचायत के मुखिया प्रकाश चौधरी, पंचायत सचिव राजीव सिंह, किरकिचिया पंचायत के मुखिया परमानंद ऋषिदेव, पंचायत सचिव अमरेंद्र पाठक, खैरखा की मुखिया नवीता देवी, पंचायत सेवक दिलीप कुमार, कचहरी सचिव आरती कुमारी, मटियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप देव ने राशि का वितरण किया. शिविर को लेकर थाना परिसर का मेला जैसा मेला दृश्य था.