अररिया: राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश के आलोक में संविदा के आधार पर कार्यपालक सहायक के पैनल निर्माण के लिए जिले में 13 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन रविवार को होगा. खास बात ये है कि स्कूल कॉलेजों में बनाये गये परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक संबंधित संस्थानों के प्रधान नहीं होंगे. एडीएम व डीडीसी सहित अन्य वरीय अधिकारियों को केंद्राधीक्षक बनाया गया है. प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षक ही दंडाधिकारी की जिम्मेदारी भी निभायेंगे.
पर केंद्रों पर पुलिस अधिकारी व पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी. इस संबंध में डीएम, एसपी व स्थापना उप समाहर्ता के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि एसडीओ संजय कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे. दोनों अधिकारी केंद्रों का भ्रमण कर कदाचार मुक्त परीक्षा भी सुनिश्चित करेंगे. आदेश के मुताबिक एडीएम मुनि लाल जमादार को उच्च विद्यालय, डीडीसी अरशद अजीज को आजाद एकेडमी व डीआरडीए निदेशक को बालिका उच्च विद्यालय का केंद्राधीक्षक बनाया गया है. परीक्षा हॉल में मोबाइल आदि ले जाने की सख्त मनाही रहेगी.
परीक्षा की तिथि को केंद्र के आस पास धारा 144 लागू रहेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी को केंद्रों पर बेंच, डेस्क व पेय जल सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गयी है. जबकि संबंधित विद्यालय के प्रधानों को केंद्राधीक्षक को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा केंद्रों पर दो दो महिला पर्यवेक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. परीक्षा का संचालन रविवार को 12 बजे पूर्वाह्न् से दो बजे अपराह्न् तक होगा.