23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

528 बोतल नेपाली शराब जब्त, तस्कर फरार

सिकटी पुलिस ने सोमवार की रात्रि भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के कुचहा से दो बाइक पर से 528 बोतल नेपाली शराब जब्त की गयी.

सिकटी. सिकटी पुलिस ने सोमवार की रात्रि भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के कुचहा से दो बाइक पर से 528 बोतल नेपाली शराब जब्त की गयी. वहीं तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो बाइक नेपाल से आ रही थी. बाइक सवार को रुकने का इशारा करने पर तेजी से बाइक लेकर सुनसान जगह पर बाइक छोड़कर तस्कर भाग गया. बाइक की तलाशी लेने पर 528 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई. थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. तीन दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन बथनाहा. सीमावर्ती पंचायत सोनापुर के सत्संग मंदिर के प्रांगण में मंगलवार से तीन दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन किया गया है. जिसमें बनारस से आए हुए शंभू देव चेतन जी महाराज, स्वामी राम बाबा, स्वामी बुद्धिनाथ बाबा, स्वामी सुबोध बाबा, स्वामी अशोक बाबा व क्षेत्र के जाने-माने आध्यात्मिक अन्य महात्मा समेत दर्जनों सत्संग प्रेमी शामिल हुए. जबकि क्षेत्र से पहुंचे सत्संग श्रद्धालुओं के बीच सत्संग समिति के द्वारा प्रसाद व भंडारा का आयोजन किया गया. वहीं मुखिया कृत्यानंद राम, भाजपा नेता नागेश्वर यादव, जिला पार्षद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार दास, पैक्स चेयरमैन रघुवंश यादव,महानंद साह, कुलानंद साह, शत्रुघ्न यादव,हेमनारायण साह,राजेश साह, रंजीत साह,चंद्रकिशोर साह, दयानंद मंडल सहित दर्जनों सत्संग प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें