जोगबनी:भारत के पड़ोसी देश नेपाल में 23 दलों की ओर से तीन दिनों के बंद के बाद सरकार व मधेशी पार्टियों के बीच जारी गतिरोध सोमवार को भी समाप्त नहीं हो सका.
सभी 23 दलों ने मिल कर यह निर्णय लिया कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता है कि तब तक अनिश्चित काल के लिए नेपाल बंद रहेगा. यह निर्णय सोमवार को हड़ताल कर रहे सभी 23 दलों ने लिया.
आंदोलन के कारण : आंदोलन कर ही 23 पार्टियों की मुख्यत: तीन मांगे हैं. ये मांग हैं संपूर्ण स्वायत्त मधेश प्रदेश का निर्माण. सभी 23 मधेशी पार्टियों की मांग है कि नेपाल का तराई इलाका जहां मधेशी लोग रहते हैं इसे एक मधेशी राज्य बनाया जाय. इस संपूर्ण मधेशी राज्य में नेपाल के कुल 75 जिलों में 22 जिले आते हैं.
पूर्व से पश्चिम की ओर पड़ने वाले ये 22 जिले मोरंग से कंचनपुर तक आते हैं. इन 22 जिलों में मोरंग से सुनसरी, झापा, कंचनपुर, सप्तरी, सिरहा, धनुषा, मोहतरी, सरलाही, रोतहठ, गौड़, परसा, चितवन, कैलाली, कपिलवस्तु, नेपालगंज, नवन परासी, दांग व जुमला आदि आते हैं.