जंगल राज का खात्मा चाहती है जनता : आजाद

फारबिसगंज:बिहार की जनता जालिम व जंगल राज का खात्मा करना चाहती है. जनता ने नरेंद्र मोदी को चुना है. बिहार में विकास की किरण तब ही फैलेगी, जब यहां एनडीए गंठबंधन की सरकार बनेगी. उपरोक्त बातें मंगलवार को शहर के एक होटल में पत्रकार सम्मेलन में रालोसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवशंकर ठाकुर उर्फ शंकर आजाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 2:20 AM

फारबिसगंज:बिहार की जनता जालिम व जंगल राज का खात्मा करना चाहती है. जनता ने नरेंद्र मोदी को चुना है. बिहार में विकास की किरण तब ही फैलेगी,

जब यहां एनडीए गंठबंधन की सरकार बनेगी. उपरोक्त बातें मंगलवार को शहर के एक होटल में पत्रकार सम्मेलन में रालोसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवशंकर ठाकुर उर्फ शंकर आजाद ने कही.

उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा में एनडीए जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगी. जहां तक रालोसपा के चुनाव लड़ने की बात है तो रालोसपा बिहार विधान सभा के 125 सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी कर रही है. जिस क्रम में फारबिसगंज में भी जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी दो सितंबर को होना है. एनडीए गंठबंधन के रालोसपा,

भाजपा व लोजपा गंठबंधन की जीत के लिए तैयारी में जुटी है. उन्होंने बताया कि रालोसपा के कार्यकर्ता ने राष्ट्रीय सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय राज्यमंत्री मानव संसाधन विभाग को पार्टी स्तर से मुख्यमंत्री का दावेदार घोषित कर एनडीए को भेजा है. मगर एनडीए गंठबंधन जो निर्णय लेगा वह सर्वमान्य होगा.

जबकि रालोसपा प्रदेश महासचिव उर्मिला जैन ने कहा कि चुनाव में उनकी पार्टी महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करेगा. पत्रकार सम्मेलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव शंकर ठाकुर उर्फ शंकर आजाद के अलावा रालोसपा प्रदेश महासचिव उर्मिला जैन, दलित महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हरेराम पासवान, प्रदेश संगठन मंत्री विभाष चंद्र मेहता, जिलाध्यक्ष रमेश मेहता, शब्बीर उर्फ पप्पू, अरुण विश्वास, बबलू मेहता, वैभव आनंद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मंजर आलम, मुजफ्फर हासमी, अशोक मेहता, मासूम रेजा, ताजगी फैजान, तनवीर आलम, मो जवादुल सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version