प्रधानमंत्री के बयान की निंदा

फारबिसगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डीएनए संबंधी दिये गये बयान के विरोध में शब्द वापसी कार्यक्रम के तहत जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष मनोज विश्वास की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. धरना के दौरान ही जदयू कार्यकर्ताओं ने डीएनए जांच के लिए सेंपल का संकलन कर लिफाफा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2015 3:56 AM

फारबिसगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डीएनए संबंधी दिये गये बयान के विरोध में शब्द वापसी कार्यक्रम के तहत जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष मनोज विश्वास की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया.

धरना के दौरान ही जदयू कार्यकर्ताओं ने डीएनए जांच के लिए सेंपल का संकलन कर लिफाफा में बंद किया. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली स्थित कार्यालय में भेजा जायेगा.

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जदयू जिला संगठन प्रभारी गौरव दास तांती, वरिष्ठ जदयू नेता अजय कुमार झा, प्रवक्ता पवन मिश्र ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने डीएनए टेस्ट की बात कह कर बिहार वासियों को अपमानित किया है. उसे यह शब्द वापस लेना होगा.

नेता द्वय ने कहा कि सहरसा की सभा में प्रधानमंत्री ने जो बिहार को विशेष पैकेज देने की घोषणा की है वह बिहार की जनता जान रही है. यह बिहार वासियों के साथ छलावा है. श्री झा ने आगामी 30 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाले स्वाभिमान रैली में भारी से भारी संख्या में पटना पहुंच कर रैली को सफल बनाने की कार्यकर्ताओं से अपील की.

शब्द वापसी धरना में ये थे उपस्थित : प्रखंड कार्यालय परिसर में शब्द वापसी धरना प्रदर्शन में जदयू जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय राणा, राजा मिश्र, अनुपम सागर, प्रीतम पांडेय, संजय राय, किशोर राय, मुन्ना खान, तैयब खान, मीणा झा, सीता देवी, साधना देवी, इम्तियाज आलम, देवानंद राय, वाजुउद्दीन, बबलू, भोला नाथ मंडल, विजय मंडल, अशोक मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version