नेपाल में जरूरी समानों की हो रही किल्लत

नेपाल बंद का दिख रहा असर जोगबनी. नेपाल में जारी बंद के 13वें दिन भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है. बंद से नेपाल में बुनियादी जरूरतों की भारी किल्लत होती जा रही है. भारत से होने वाले कच्चे माल की आपूर्ति न हो पाने की वजह से आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 6:40 AM
नेपाल बंद का दिख रहा असर
जोगबनी. नेपाल में जारी बंद के 13वें दिन भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है. बंद से नेपाल में बुनियादी जरूरतों की भारी किल्लत होती जा रही है. भारत से होने वाले कच्चे माल की आपूर्ति न हो पाने की वजह से आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इन जरूरतों के चीजों में सबसे महत्वपूर्ण है पेट्रोल.
नेपाल के नागरिक पेट्रोल के लिए जहां सीमावर्ती क्षेत्र जोगबनी का रुख कर रहे हैं वहीं जोगबनी के लोग इस बंदी का फायदा उठा कर जगह-जगह स्टॉल लगा कर बोतलों में पेट्रोल पैक करके महंगी कीमत पर बेच रहे हैं. पेट्रोल की खपत में अचानक हुई वृद्धि की वजह से बथनाहा में पड़ने वाले दो पेट्रोल पंपों में से एक पेट्रोल पंप में पेट्रोल खत्म हो गया है. इससे दूसरे पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. इसमें अधिकतर नेपाली नंबर की गाड़ियां हैं. वहीं जोगबनी-फारबिसगंज मुख्य मार्ग पर कालाबाजारी कर जगह-जगह स्टॉल लगा कर पेट्रोल बेचा जा रहा है. सभी इस बंद का फायदा अपने-अपने तरीके से उठा रहे हैं. वहीं बंद की वजह से नेपाल के आम-मानस परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version