सर्पदंश से युवती की मौत, हंगामा
नरपतगंज : प्रखंड के पोसदाहा पंचायत के मिर्जापुर वार्ड संख्या एक में रविवार को 16 वर्षीय युवती की सर्पदंश के कारण मौत हो गयी. जानकारी अनुसार राम प्रकाश राजवर की 16 वर्षीय पुत्री रवीना कुमारी दोपहर में मकई का खेत गयी थी. जहां उसे सांप ने काट लिया. परिजनों ने आनन-फानन में उसको प्राथमिक स्वास्थ्य […]
नरपतगंज : प्रखंड के पोसदाहा पंचायत के मिर्जापुर वार्ड संख्या एक में रविवार को 16 वर्षीय युवती की सर्पदंश के कारण मौत हो गयी. जानकारी अनुसार राम प्रकाश राजवर की 16 वर्षीय पुत्री रवीना कुमारी दोपहर में मकई का खेत गयी थी. जहां उसे सांप ने काट लिया.
परिजनों ने आनन-फानन में उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भरती कराया. परिजनों का कहना है कि उस समय तक युवती चल फिर रही थी लेकिन डॉक्टर की लापरवाही से अस्पताल परिसर में ही उसकी मौत हो गयी. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ललन कुमार साह अस्पताल छोड़ कर फरार हो गये.
मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया. परिजन सीता राम राजवर, नारायण यादव, भोला राजवर, कलानंद यादव, किशन यादव आदि ने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही से रवीना की मौत हो गयी. अस्पताल पहुंचने के आधा घंटा बाद डॉक्टर ने इलाज शुरू किया. मुखिया पुत्र प्रलयंकर सिंह के समझाने पर परिजन शांत हुए और शव को घर ले गये.
* परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप
* डॉक्टर मौके से फरार
* परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा