आवासीय होटलों में छापेमारी हत्यारोपी की तलाश में की गयी छापेमारी: एसडीपीओ

प्रतिनिधि :अररिया अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी अररिया के नेतृत्व में रविवार देर शाम शहर के आवासीय होटलों में छापेमारी की गयी. कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि चुनाव के मद्देनजर अवांछित तत्वों की धर-पकड़ को ले छापेमारी की गयी. हालांकि पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. न कोई अवांछित गिरफ्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 4:25 AM

प्रतिनिधि :अररिया अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी अररिया के नेतृत्व में रविवार देर शाम शहर के आवासीय होटलों में छापेमारी की गयी. कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया.

बताया जाता है कि चुनाव के मद्देनजर अवांछित तत्वों की धर-पकड़ को ले छापेमारी की गयी. हालांकि पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. न कोई अवांछित गिरफ्त में आया और न ही कोई आपत्तिजनक सामन ही बरामद हो पाया. एसडीपीओ मो कासिम ने बताया कि रानीगंज में मिथिलेश साह की हुई हत्या के मामले में नामजद बड़ी रामपुर निवासी मो जलाल का मोबाइल टावर लोकेशन अररिया में मिल रहा था.

इसी संदर्भ में होटलों में छापेमारी की गयी. तमाम आवासीय होटलों में ठहरने वाले लोगों को ले संधारित पंजी, वोटर आइकार्ड का भी अवलोकन किया गया. एसडीपीओ ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर इस तरह की कार्रवाई लगातार चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि आवासीय होटलों में बगैर वोटर आइकार्ड लिए अगर किसी को रखा जायेगा,

तो होटल संचालकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. असामाजिक तत्वों, वारंटियों, कांड के अभियुक्तों, अवैध शराब के भंडारण करने, बेचने वालों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को ले प्रशासन कटिबद्ध है.

Next Article

Exit mobile version