डीटीओ कार्यालय का कंप्यूटर-कैमरा ले गये चोर

प्रतिनिधि : अररिया पुराने समाहरणालय भवन में चल रहे जिला परिवहन कार्यालय में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. कार्यालय में रखा दो कंप्यूटर, कैमरा सहित अन्य समानों की चोरी कर ली. नगर थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर इस तरह की चोरी होने को ले आम लोग सहित सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 3:05 AM

प्रतिनिधि : अररिया पुराने समाहरणालय भवन में चल रहे जिला परिवहन कार्यालय में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. कार्यालय में रखा दो कंप्यूटर, कैमरा सहित अन्य समानों की चोरी कर ली.

नगर थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर इस तरह की चोरी होने को ले आम लोग सहित सरकारी कर्मी भी हतप्रभ नजर आये. घटना को अंजाम देने वाले चोरों ने खिड़की के ऊपरी हिस्सा को तोड़ कर प्रवेश किया.

चोरों ने कार्यालय में रखे एक गोदरेज को भी तोड़ने का प्रयास किया. जबकि डीएल व लर्निंग लाइसेंस वाला कंप्यूटर चोर ले गये. कार्यालय में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि कंप्यूटर चोरी हो जाने से ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने में परेशानी हो रही है. कैमरा चोरी होने से भी परेशानी होना लाजमी है.

सूचना पर नगर थाना के पुअनि चंद्र किशोर टुडू, टाइगर मोबाइल जवान नवीन कुमार, संजय कुमार घटना स्थल का जायजा लिया. जहां चोरों से छूटे एक बड़ा पेचकश मिला. दिन-दहाड़े थाना परिसर से उत्पाद निरीक्षक की बाइक चोरी हो जाना यह बयां करता है कि अपराधियों पर खाकी का खौफ बेअसर है.

साइकिल चोरी की घटनाएं तो रोज व रोज हो रही है. जबकि नगर थाना में इन दिनों आठ टाइगर मोबाइल के जवान भी पदस्थापित हैं.

Next Article

Exit mobile version