बकरीद के बाद होगी आर्थिक नाकेबंदी

प्रतिनिधि : जोगबनी तराई मधेश लोकतांत्रिक पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष महंत ठाकुर ने गुरुवार को भारत के जोगबनी होते हुए नेपाल में प्रवेश कि, जहां मधेशी आंदोलनकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया.तराई मधेश लोकतांत्रिक पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष महंत ठाकुर के भारतीय सीमा से नेपाल में प्रवेश करते ही पूरा इलाका जय मधेश के नारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 3:04 AM

प्रतिनिधि : जोगबनी तराई मधेश लोकतांत्रिक पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष महंत ठाकुर ने गुरुवार को भारत के जोगबनी होते हुए नेपाल में प्रवेश कि,

जहां मधेशी आंदोलनकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया.तराई मधेश लोकतांत्रिक पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष महंत ठाकुर के भारतीय सीमा से नेपाल में प्रवेश करते ही पूरा इलाका जय मधेश के नारे से गुंजायमान हो गया. अपने नेता के आते ही मधेसी आंदोलनकारी एक बार फिर जोश में आ गये और जय मधेश और एकीकृत मधेश के नारे लगाने लगे.

इस दौरान नेपाली प्रशासन भी किसी भी प्रकार की घटना से निबटने के लिए पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद था. श्री ठाकुर ने रानी स्थित भंसार क्षेत्र में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम मधेशी भी इसी देश की जनता हैं, लेकिन हमारे साथ यहां बंदियों जैसा सलूक किया जा रहा है. हम अपनी पहचान और अपनी अस्मिता की लड़ाई लड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष तब-तक जारी रहेगा जब तक सरकार हमारी मांगों को मान नहीं लेती. इसको लेकर संयुक्त मधेशी मोरचा की बैठक राज विराज में की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि मुसलमानों के पर्व बकरीद के बाद शनिवार से सभी शीर्ष नेता आर्थिक नाकाबंदी करेंगे.

इस दौरान भारत से नेपाल जाने वाले सभी चारों नाकाओं पर धरना देंगे. इसमें सभी मधेशी नेताओं को अलग-अलग नाकाओं की जवाबदेही दी गयी है. उन्होंने कहा कि जोगबनी नाका में उपेंद्र यादव, वीरगंज में राजेंद्र महतो,भैरवा में महंत ठाकुर व काकर भिट्टा में महेंद्र राय यादव धरना का नेतृत्व करेंगे. इस दौरान भारत से आने वाले सभी तरह के वाहनों के नेपाल प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ ही भंसार की सारी सुविधाएं रोक दी जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version