वाहन चेकिंग से चालकों में हड़कंप
ड्राइविंग लाइसेंस के लग रही है परिवहन कार्यालय में कतार अररिया : सघन वाहन चेकिंग अभियान को लेकर वाहन चालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. इसका आलम यह है कि लोग अपने-अपने वाहनों के कागजात को दुरुस्त कराने परिवहन कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. गुरुवार को परिवहन कार्यालय के बाहर वाहन चालकों की […]
ड्राइविंग लाइसेंस के लग रही है परिवहन कार्यालय में कतार
अररिया : सघन वाहन चेकिंग अभियान को लेकर वाहन चालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. इसका आलम यह है कि लोग अपने-अपने वाहनों के कागजात को दुरुस्त कराने परिवहन कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.
गुरुवार को परिवहन कार्यालय के बाहर वाहन चालकों की लंबी कतार ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लगी थी. जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये वाहन चालक कतारबद्ध होकर अपने आवेदन को परिवहन कार्यालय में जमा करा रहे थे.
परिवहन विभाग के प्रधान सहायक सरयुग प्रसाद ने बताया कि चुनाव को ले जारी वाहन चेकिंग अभियान के कारण प्रतिदिन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए सौ आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. हालांकि भय से ही सही ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर प्रतिदिन अच्छे खासे राजस्व की भी प्राप्ति परिवहन विभाग को हो रही है. स्मार्ट कार्ड नहीं हैं उपलब्ध:
जिला परिवहन कार्यालय के पास अक्तूबर 2014 से ही स्मार्ट कार्ड उपलब्ध नहीं है. इस अवधि में खरीद किये गये वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर तो परिवहन कार्यालय द्वारा जारी कर दिया गया है, पर स्मार्ट कार्ड नहीं दिया गया है. परिवहन कार्यालय के अनुसार जिले में स्मार्ट कार्ड से वंचित वाहनों की संख्या 12 हजार है.
स्मार्ट कार्ड नहीं होने के कारण वाहन मालिकों में भय व्याप्त है. परिवहन विभाग के द्वारा ऐसे वाहन मालिकों को फार्म 24 की प्रति निर्गत की जा रही है. प्रधान सहायक सरयुग प्रसाद ने बताया कि चुनाव के बाद स्मार्ट कार्ड भी वाहन मालिकों को निर्गत किया जायेगा.