मधेशी आंदोलनकारियों ने बनायी मानव श्रृंखला
कहा, मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन जोगबनी : जहां एक ओर गुरुवार को काठमांडु में सरकार और मधेशी नेताओं के बीच बैठक चल रही थी, वहीं मधेशी आंदोलनकारियों ने पूरे मधेश प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर एक मानव श्रृंखला बनायी. मधेशी आंदोलन के 48वें दिन पूरे मधेश प्रांत में मधेशी आंदोलनकारियों ने […]
कहा, मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
जोगबनी : जहां एक ओर गुरुवार को काठमांडु में सरकार और मधेशी नेताओं के बीच बैठक चल रही थी, वहीं मधेशी आंदोलनकारियों ने पूरे मधेश प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर एक मानव श्रृंखला बनायी.
मधेशी आंदोलन के 48वें दिन पूरे मधेश प्रांत में मधेशी आंदोलनकारियों ने मानव श्रृंखला को महासागर कड़ी यात्रा का नाम दिया. यह कड़ी यात्रा मेची से महाकाली तक निकाली गयी. विराटनगर में मानव श्रृंखला पूरे नगर का भ्रमण कर महावीर चौक पर एक सभा में परिणत हो गयी.
विराटनगर में हुए कार्यक्रम में सभी जिला स्तर के नेता शामिल हुए. महावीर चौक पर सभा को संबोधित करते हुए तराई मधेश युवा फ्रंट के महासचिव मो नसरुल ने कहा कि सरकार ने देश की 70 प्रतिशत जनता को नजर अंदाज कर नया संविधान बनाया है, वो हमें तो क्या किसी भी लोकतांत्रिक देश को मान्य नहीं होगा.
इस संविधान को तो सरकार को बदलना ही होगा. वहीं संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा कि सरकार ने सभी बड़े नेताओं को वार्ता के लिए काठमांडु बुलाया है. उम्मीद है कि इसमें जल्द ही कोई सकारात्मक पहल होगी. उन्होंने कहा कि सरकार अगर अपनी हठधर्मिता पर अड़ी नहीं रहती,
तो इसका हल पहले ही निकल सकता था. देश के सैकड़ों बेगुनाहों की जान इस आंदोलन में नहीं जाती. वहीं दिलीप धाड़ेवा ने कहा कि सरकार ने हमें वार्ता में बुलाया है इसका अर्थ यह नहीं की हम शांत बैठ जायेंगे. मांग पूरी होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.