इंदिरा आवास की राशि की राशि में हेराफेरी करनेवाला धराया
महिला लाभुक ने सीएसपी चालक पर दर्ज करायी थी प्राथमिकी अररिया : इंदिरा आवास योजना के लाभार्थियों का लगभग सात लाख रुपये की हेराफेरी व फर्जी अंगूठा निशान पर निकासी करने के आरोप में एक सीएसपी संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार सीएसपी संचालक धर्मानंद साह के विरुद्ध पीड़ित महिला के आवेदन पर पलासी […]
महिला लाभुक ने सीएसपी चालक पर दर्ज करायी थी प्राथमिकी
अररिया : इंदिरा आवास योजना के लाभार्थियों का लगभग सात लाख रुपये की हेराफेरी व फर्जी अंगूठा निशान पर निकासी करने के आरोप में एक सीएसपी संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार सीएसपी संचालक धर्मानंद साह के विरुद्ध पीड़ित महिला के आवेदन पर पलासी थाना में कांड संख्या 182/15 दर्ज किया गया था. इसकी गिरफ्तारी पलासी थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने शुक्रवार को किया.
गिरफ्तार ग्राहक सेवा केंद्र संचालक धर्मानंद साह पिता किशन लाल साह फरसाडांगी गांव का निवासी है. जो बरदबट्टा-उरलाहा में ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है.
क्या कहते हैं एसपी
इस बाबत पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि फरसाडांगी गांव की बीबी फातिमा पति नसीम उद्दीन ने उन्हें आवेदन दिया था. इसी आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें कहा गया है कि 25 जनवरी 2014 को इंदिरा आवास योजना का 50 हजार रुपये खाता में गया था. जिसका भुगतान ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को करना था.
लेकिन उसे पैसा नहीं दिया जा रहा था. जब यह पता चला कि फर्जी अंगूठा निशान लगा कर राशि का उठाव कर लिया गया तो उसने प्राथमिकी दर्ज करायी. एसपी ने बताया कि जब अनुसंधान का दायरा बढ़ा तो कई लाभुकों के इंदिरा आवास की राशि का फर्जी तरीके से उठाव का मामला सामने आया.
फरसाडांगी की सहजवी पति मोहीउद्दीन को 50 हजार के बदले 20 हजार, अरशदी पति हेफाज को 50 हजार के बदले 20 हजार, अजमेरून पति अजमुउद्दीन को 20 हजार, नसीमन पति शाहिद को 29 हजार, कुमनी देवी पति पलटू मंडल बरदबट्टा को 15 हजार, यासमीन पति मोकीम फरसाडांगी को 30 हजार का भुगतान कर पूरी राशि भुगतान करने के कागज पर अंगूठा निशान लगवा लिया.
एसपी ने बताया कि मंजु देवी पति शिव नारायण मंडल उरलाहा निवासी से अंगूठा निशान लेकर भुगतान नहीं करने पर पंचायत भी बैठी. लेकिन भुगतान को ले गिरफ्तार संचालक टाल-मटोल कर रहा था.
एसपी ने बताया कि प्रखंड कार्यालय से लेकर बैंक व लाभार्थियों के बीच प्रकाश मंडल व नेयर बिचौलिया का काम करता है. दोनों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक के जांच में सात लाख की राशि गबन का मामला सामने आया है.
अनुसंधान में और अधिक राशि गबन का मामला सामने आने की संभावना है. सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की राशि बिचौलिया द्वारा हड़पे जाने की शिकायत को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने जिले के सभी थानाध्यक्षों को इस बाबत निर्देश दिया है. मौके पर एसडीपीओ मो कासिम, पलासी थानाध्यक्ष आरबी सिंह मौजूद थे.