ऑपरेशन के अभाव में गर्भवती महिला ने अस्पताल परिसर में तोड़ा दम
अररिया : सदर अस्पताल में मंगलवार को प्रसव कराने पहुंची महिला की मौत ऑपरेशन के अभाव में हो गयी. जानकारी अनुसार रानीगंज प्रखंड के हांसा डाकबंगला निवासी शिबू राम की 30 वर्षीय पत्नी अनीता देवी को प्रसव पीड़ा के बाद परिजन मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल में भरती कराने पहुंचे, लेकिन प्रसव वार्ड में प्रसूता […]
अररिया : सदर अस्पताल में मंगलवार को प्रसव कराने पहुंची महिला की मौत ऑपरेशन के अभाव में हो गयी. जानकारी अनुसार रानीगंज प्रखंड के हांसा डाकबंगला निवासी शिबू राम की 30 वर्षीय पत्नी अनीता देवी को प्रसव पीड़ा के बाद परिजन मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल में भरती कराने पहुंचे,
लेकिन प्रसव वार्ड में प्रसूता को विलंब से भरती कराया गया. इस बाबत मृतका के पति शिबू राम, सास हीरा देवी, देवर सुजीत कुमार, पिंकी देवी ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोग प्रसूता को लेकर मंगलवार की सुबह तीन बजे सदर अस्पताल पहुंचे.
उसे भरती करने को लेकर बार-बार गुहार लगाने के बाद प्रसूता को प्रसव वार्ड में सुबह 8.39 बजे भरती किया गया. इस बीच इलाज में हुई देरी के कारण प्रसूता की हालत बिगड़ती चली गयी. प्रसव वार्ड में आवश्यक जांच के बाद चिकित्सकों ने प्रसूता को प्रसव के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. परिजनों द्वारा इलाज के लिए बाहर ले जाने के क्रम में प्रसूता ने अस्पताल परिसर में ही दम तोड़ दिया.