गिरफ्तार युवक गया जेल
गिरफ्तार युवक गया जेल प्रतिनिधि, अररियापलासी थाना क्षेत्र के कलियागंज निवासी व दो बच्चे की मां को बहला फुसला कर उत्तर प्रदेश के बरैली ले जाते धराया युवक को धारा 109 के तहत जेल भेज दिया गया. नगर थाना के पुअनि प्रमोद कुमार ने बताया जेल भेजा गया युवक धर्मेंद्र ठाकुर पिता राजपाल सिंह गांव […]
गिरफ्तार युवक गया जेल प्रतिनिधि, अररियापलासी थाना क्षेत्र के कलियागंज निवासी व दो बच्चे की मां को बहला फुसला कर उत्तर प्रदेश के बरैली ले जाते धराया युवक को धारा 109 के तहत जेल भेज दिया गया. नगर थाना के पुअनि प्रमोद कुमार ने बताया जेल भेजा गया युवक धर्मेंद्र ठाकुर पिता राजपाल सिंह गांव दीपनगर जिला बरैली, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. जबकि महिला को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. बता दें कि मंगलवार को जीरो माइल से युवक व महिला को नगर थाना पुलिस ने कब्जे में लिया था.