10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सास-ससुर को पीटा, घायल

पति के परदेश जाने पर पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिल सास-ससुर को पीटा, घायल प्रतिनिधि किशनगंजअपने परिवार के भरण-पोषण के लिए रोजगार की तलाश में पति के परदेस जाने का फैसला करना पत्नी को इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने मायके वालों के साथ मिल कर न केवल पति बल्कि अपनी सास […]

पति के परदेश जाने पर पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिल सास-ससुर को पीटा, घायल प्रतिनिधि किशनगंजअपने परिवार के भरण-पोषण के लिए रोजगार की तलाश में पति के परदेस जाने का फैसला करना पत्नी को इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने मायके वालों के साथ मिल कर न केवल पति बल्कि अपनी सास व ननद की भी जम कर धुनाई कर दी. मामला जिले के छत्तरगाछ मियां बस्ती का है. घटनास्थल पर पहुंचे पड़ोस के लोगों ने सभी घायलों को फौरन इलाज के लिए स्थानीय सदर अस्पताल में भरती करा दिया. गंभीर रूप से घायल पति मो आजाद ने बताया कि वह घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य है तथा आस पड़ोस के इलाके में मेहनत मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. परंतु बढ़ती महंगाई व रोजगार की अनुपलब्धता के कारण उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. अपने परिवार की आर्थिक दशा सुधारने के लिए उसने मुंबई जाने का फैसला किया था, जिसकी जानकारी उसकी पत्नी को मिलते ही उसने उसे परदेस जाने से साफ मना कर दिया. परंतु आजाद ने चुपके से मुंबई का टिकट कटा लिया था. जानकारी मिलते ही आजाद की पत्नी ने बुधवार प्रात: अपने मायके वालों को बुला लिया था. बातचीत के क्रम में अचानक ससुर टाइगर व साला रमान ने उस पर हमला कर दिया. उसे बचाने आयी मां मुसलिम खातून व बहन अनसरी खातून को भी उन लोगों ने नहीं बख्शा. बहरहाल सदर अस्पताल में भरती तीनों घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें