कड़ी सुरक्षा के बीच होगा नामांकन

कड़ी सुरक्षा के बीच होगा नामांकन प्रतिनिधि, अररियाजिले के छह विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव में आज से शुरू हो रहे नामांकन की प्रक्रिया को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. नामांकन के दौरान पार्टी व प्रत्याशी के समर्थकों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है. इसे देखते हुए समाहरणालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 7:40 PM

कड़ी सुरक्षा के बीच होगा नामांकन प्रतिनिधि, अररियाजिले के छह विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव में आज से शुरू हो रहे नामांकन की प्रक्रिया को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. नामांकन के दौरान पार्टी व प्रत्याशी के समर्थकों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है. इसे देखते हुए समाहरणालय परिसर सहित फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर के कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी है. खास बात यह की सामान्य परिस्थितियों में परिसर के अंदर प्रत्याशियों के वाहन ले जाने पर पाबंदी होगी. प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक को पैदल ही निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचना होगा. नामांकन के लिए समर्थकों के हुजूम के साथ प्रत्याशी के नामांकन कार्यालय पहुंचने पर रोक होगी. समाहरणालय पहुंचने के लिए बनाये गये दो प्रवेश द्वार प्रतिनिधि, अररियासमाहरणालय परिसर में बने निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचने के लिए दो प्रवेश द्वार बनाये गये हैं. जिस मार्ग से प्रत्याशी परिसर में दाखिल होंगे. उनकी निकासी भी उसी मार्ग से संभव होगी. समाहरणालय पहुंचने के लिए जिला पदाधिकारी आवास के सामने व सुभाष चौक की तरफ से दो प्रवेश द्वार बनाये गये हैं. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस के सामने व एसडीओ आवास वाली सड़क पर दो ड्रॉप गेट बने होंगे. परिसर के अंदर जिला कोषागार कार्यालय के सामने भी ड्रॉप गेट के लिए बैरिकेडिंग की गयी है. अनुमंडल कार्यालय फारबिसगंज के मुख्य गेट से ही परिसर में प्रवेश किया जा सकेगा. रेफरल अस्पताल के सामने ड्रॉप गेट बनाया गया है. समर्थकों के हुजूम को इसी ड्रॉप गेट पर रुकना होगा. नामांकन कार्यालय व अन्य जगहों पर रहेंगे दंडाधिकारी तैनात प्रतिनिधि, अररियाचुनाव में नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों को विधानसभा वार प्रतिनियुक्त निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष पहुंचना होगा. नामांकन के लिए पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक का समय निर्धारित होगा. नामांकन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इसकी वीडियोग्राफी करायी जायेगी. इस दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्वाची अधिकारी के कार्यालय परिसर सहित शहर के अलग अलग जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति किया गया है. इसके साथ ही सशस्त्र पुलिस बल व होमगार्ड के जवान को भी सुरक्षा कार्य में लगाये गये हैं. स्थान- दंडाधिकारी का नाम – प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारीनिर्वाची पदाधिकारी रानीगंज- एसएओ अशोक कुमार साह- पुअनि धनंजय कुमार, रानीगंजनिर्वाची पदाधिकारी अररिया- डीपीओ एमडीएम, सुभाष गुप्ता- पुअनि उमेश कुमार, नगर थानानिर्वाची पदाधिकारी जोकीहाट- डीपीओ माध्यमिक शिक्षा, आरीफ हुसैन- पुअनि चंद्रशेखर सिंह, जोकीहाट थानानिर्वाची पदाधिकारी सिकटी- आत्मा निदेशक शिवदत्त सिन्हा, पुअनि कमलेश कुमार झा, पलासी थानानिर्वाची पदाधिकारी नरपतगंज- बीडब्ल्यूओ, फारबिसगंज, ऋषिकेश रंजन- पुअनि मदन गोपाल, नरपतगंज थानानिर्वाची पदाधिकारी फारबिसगंज- बीएएचओ, फारबिसगंज, सुनित कुमार सिंह- पुअनि राजेश्वर प्रसाद, फारबिसगंज थाना

Next Article

Exit mobile version