तसीरूद्दीन को एआईएमआईएम का टिकट मिलने से समर्थकों में हर्ष

तसीरूद्दीन को एआईएमआईएम का टिकट मिलने से समर्थकों में हर्ष खबर नहीं लगानी है—प्रतिनिधि पोठिया(किशनगंज)एआइएमआईएम का टिकट पूर्व जिप अध्यक्ष मो तसीरूद्दीन को मिलने से प्रखंड क्षेत्र के एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. सोमवार को किशनगंज विधानसभा सीट के लिए एआईएमआईएम के टिकट मो तसीरूद्दीन को मिलने से प्रखंड क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने पोठिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 7:56 PM

तसीरूद्दीन को एआईएमआईएम का टिकट मिलने से समर्थकों में हर्ष खबर नहीं लगानी है—प्रतिनिधि पोठिया(किशनगंज)एआइएमआईएम का टिकट पूर्व जिप अध्यक्ष मो तसीरूद्दीन को मिलने से प्रखंड क्षेत्र के एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. सोमवार को किशनगंज विधानसभा सीट के लिए एआईएमआईएम के टिकट मो तसीरूद्दीन को मिलने से प्रखंड क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने पोठिया चौक पर मो तसीरूद्दीन का माला पहना कर स्वागत किया. पूरे क्षेत्र में टिकट मिलने पर खुशी की लहर दौड़ गयी है. इस मौके पर मो जफीर, मो आजाद, भगवान सिंह, मो मंसूर आलम, सत्तू, मो राखी, मो महबूब, मो पसीर, मो अलकतरा, नूर मोहम्म्द, असरारूल हक, मो एजाज, असाबुल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version