ट्रक व बाइक में भिड़ंत, बाइक सवार की मौत
ट्रक व बाइक में भिड़ंत, बाइक सवार की मौत फोटो 7 केएसएन 10ट्रक के नीचे घुसा वाइक प्रतिनिधि कोचाधामन(किशनगंज)कोचाधामन थाना क्षेत्र के एनएच 327ई चोपड़ा बखारी चौक पर बुधवार सुबह लगभग 9 बजे बहादुरगंज से अररिया की ओर जा रही प्याज लदा दस चक्का ट्रक डब्ल्यूबी41एफ 0869 की चपेट में आने से बाइक सवार युवक […]
ट्रक व बाइक में भिड़ंत, बाइक सवार की मौत फोटो 7 केएसएन 10ट्रक के नीचे घुसा वाइक प्रतिनिधि कोचाधामन(किशनगंज)कोचाधामन थाना क्षेत्र के एनएच 327ई चोपड़ा बखारी चौक पर बुधवार सुबह लगभग 9 बजे बहादुरगंज से अररिया की ओर जा रही प्याज लदा दस चक्का ट्रक डब्ल्यूबी41एफ 0869 की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक डहुआबाड़ी निवासी अब्दुस सलाम का 21 वर्षीय बड़ा पुत्र फैज आलम के रूप में पहचान की गयी है. घटना उस समय हुई जब फैज आलम अपने जीजा का पैसेन प्रो होंडा बाइक बीआर37जी 9364 को सर्विसिंग कराने चोपरा बखारी चौक पर रोड क्रॉस कर रहा था कि बहादुरगंज की ओर से अचानक आयी ट्रक ने बाइक को सामने ठोकरमार दी. जिससे बाइक सहित बाइक सवार फैज ट्रक के नीचे आ गया. ट्रक रूकती तब तक लगभग 10 मीटर बाइक को धकेलते आगे बढ़ गया. जिसके कारण बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जहां पैर टूट गया शरीर सहित सर पर गंभीर चोट लगने से सर फूल गया. घटना को देखते हुए स्थानीय दुकानदार आफताब व अन्य लोगों ने उन्हें ट्रक के नीचे से बाहर निकाल कर आनन फानन में इलाज के लिए पूर्णिया भेज दिया. घटना की सूचना कोचाधामन थाना को दी जहां कोचाधामन पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तथा ट्रक तथा खलासी को अपने कब्जे में लेकर ग्रामीण पुलिस की तैनाती कर दी.उधर पूर्णिया में इलाजरत फैज आलम की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार समाचार प्रेषण तक मृतक का पोस्टमार्टम तथा कोचाधामन थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. इधर मृतक के परिजन व माता पिता व भाई बहन का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. इस दर्दनाक मौत की घटना पर स्थानीय विधायक मुजाहिद आलम, विशनपुर पंचायत के मुखिया पिंटू चौधरी, शहजाद कौसर, साहब बाबू, हमीद अरसद, आगा, असलम,कमर, सद्दाम भारती, अवसार आलम, राजा सहित अन्य लोगों ने मृतक के घर पहुंच कर उनके माता पिता व परिजन को सांत्वना दी और धैर्य बंधाया और मृतक के परिजन को उचित सहायता राशि दिलाने का सहयोग करने का भरोसा दिलाया.