नामांकन को ले चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
नामांकन को ले चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्थाफोटो:1-समाहरणालय के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, अररिया पांचवें चरण के चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन शुरू हो गया. नामांकन को ले प्रशासन की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था दिखी. परचा दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए समाहरणालय परिसर का मुख्य द्वार खुला था. दंडाधिकारी के […]
नामांकन को ले चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्थाफोटो:1-समाहरणालय के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, अररिया पांचवें चरण के चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन शुरू हो गया. नामांकन को ले प्रशासन की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था दिखी. परचा दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए समाहरणालय परिसर का मुख्य द्वार खुला था. दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल भी तैनात थे. मुख्य द्वार पर पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह मुस्तैद थे. वहीं पुअनि परितोष कुमार दास पुलिस जवानों के साथ समाहरणालय परिसर में प्रवेश करने वालों से पूछताछ के बाद ही उन्हें अंदर जाने दे रहे थे. ऐसे में अन्य काम से समाहरणालय आये लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी. इधर एसडीओ आवास मोड़, पोस्ट ऑफिस के सामने भी पुलिस जवान तैनात थे. इस होकर निजी चारपहिया वाहन की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी थी. केवल सरकारी वाहन को ही गुजरने दिया जा रहा था. इससे ऑटो चालकों ने सड़क किनारे पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के समीप ही ऑटो पड़ाव बना दिया था. एसडीपीओ लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. दूसरी ओर स्टेट सीआइडी के पुनि मंजूर आलम, सत्य नारायण झा, आइबी के के कुमार व एमके सिंह भी समाहरणालय परिसर में नामांकन परचा दाखिल करने के लिए बनाये गये कक्षों के आसपास पैनी नजर रखे हुए थे.