मुश्ताक मुन्ना के निधन पर शोक संवेदना

मुश्ताक मुन्ना के निधन पर शोक संवेदना प्रतिनिधि, किशनगंजपूर्व केंद्रीय मंत्री व अररिया के सांसद तसलीमउद्दीन ने पूर्व मंत्री मुश्ताक मुन्ना के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सीमांचल ने एक प्रखर समाजवादी नेता को खो दिया, जो एक अपूरणनीय क्षति है. श्री तसलीम ने दुख की इस घड़ी में शोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 7:48 PM

मुश्ताक मुन्ना के निधन पर शोक संवेदना प्रतिनिधि, किशनगंजपूर्व केंद्रीय मंत्री व अररिया के सांसद तसलीमउद्दीन ने पूर्व मंत्री मुश्ताक मुन्ना के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सीमांचल ने एक प्रखर समाजवादी नेता को खो दिया, जो एक अपूरणनीय क्षति है. श्री तसलीम ने दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति घोर सहानुभूति जताते हुए मृतक के रूह की जन्नत नसी के लिए दुआ किये हैं. श्री तसलीम उनकी शव यात्रा में भी शामिल हुए. उधर शोक व्यक्त करने वालों में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह राजद जिलाध्यक्ष इससलामुद्दीन बागी राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव इकरामुल हक बागी, राजद नेता प्रो शिवधर राय, मास्टर ताजदार हुसैन, पूर्व सरपंच रफीक आलम, समाज सेवी इफ्तखार आलम, पूर्व मुखिया मुक्तार आलम, मनीष सिन्हा आदि ने भी पूर्व मंत्री के निधन पर गहरा दुख जताया है.

Next Article

Exit mobile version