सड़क को अतक्रिमण मुक्त कराने के लिए वार्ड वासियों ने खटखटाया राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का दरवाजा

सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए वार्ड वासियों ने खटखटाया राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का दरवाजा फारबिसगंज : फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 आलम टोला के एक दर्जन से अधिक लोगों ने अपना स्व हस्ताक्षरित आवेदन राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को प्रेषित किया है. आवेदन में सरकारी सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 8:19 PM

सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए वार्ड वासियों ने खटखटाया राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का दरवाजा

फारबिसगंज : फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 आलम टोला के एक दर्जन से अधिक लोगों ने अपना स्व हस्ताक्षरित आवेदन राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को प्रेषित किया है. आवेदन में सरकारी सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगायी गयी है.

आवेदन में औरंगजेब आलम, अशरफ फरहत अलि, कुरैश आलम, रज्जाक, जावेद, अशरफ, परवेज, कमर, मुश्ताक, मंजूर आलम, नुरुद्दीन प्रवीण, जैनब खातून, मो लाल सहित अन्य ने लिखा है कि वार्ड संख्या 22 आलम टोला स्थित जमाल साहब के निवास स्थान से अशरफ अलि के घर तक आने वाली सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है.

अतिक्रमण के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. जब उक्त सड़क की चौड़ाई विवादित स्थल पर नक्शा के अनुसार 23 फिट है. आवेदन में कहा गया है कि इसकी शिकायत नगर परिषद को भी कई बार की गयी, पर कोई पहल नहीं की गयी.

Next Article

Exit mobile version