फाईल-16,अररिया की खबरें.

फाईल-16,अररिया की खबरें. प्राथमिक विद्यालय बलुआ के शिक्षकों पर मनमानी का आरोप अररिया. बांसबाड़ी पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर प्राथमिक विद्यालय बलुआ के शिक्षकों पर मनमाने तरीके से विद्यालय के संचालन का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय भवन निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 8:51 PM

फाईल-16,अररिया की खबरें. प्राथमिक विद्यालय बलुआ के शिक्षकों पर मनमानी का आरोप अररिया. बांसबाड़ी पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर प्राथमिक विद्यालय बलुआ के शिक्षकों पर मनमाने तरीके से विद्यालय के संचालन का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय भवन निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की है. डीएम को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि विद्यालय में करीब दो सौ छात्र नामांकित हैं. जबकि महज 50 छात्र भी रोजाना स्कूल नहीं आते हैं. पोशाक व छात्रवृत्ति राशि के वितरण में विशिस को दरकिनार करते हुए मनमाने ढंग से शिक्षकों ने छात्रों को कम राशि उपलब्ध कराया है. विद्यालय के पठन पाठन में सुधार व शिक्षण व्यवस्था को चौपट करने के लिए जिम्मेदार पर कार्रवाई की मांग डीएम को दिये आवेदन में की गयी है.

Next Article

Exit mobile version