महागंठबंधन की चुनावी सभा

महागंठबंधन की चुनावी सभाप्रतिनिधि, कन्हैयाबाड़ीचुनाव की घड़ी नजदीक आते ही नेताओं की चहलकदमी व चुनावी सभाओं का दौर शुरू हो चुका है. महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के कमलपुर पंचायत के अलता हाट अफजल मार्केट में चुनावी सभा का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता मास्टर कयुम ने की. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि दानिश इकबाल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 6:45 PM

महागंठबंधन की चुनावी सभाप्रतिनिधि, कन्हैयाबाड़ीचुनाव की घड़ी नजदीक आते ही नेताओं की चहलकदमी व चुनावी सभाओं का दौर शुरू हो चुका है. महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के कमलपुर पंचायत के अलता हाट अफजल मार्केट में चुनावी सभा का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता मास्टर कयुम ने की. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि दानिश इकबाल, कारी मश्कूर आलम, प्रो़ हनीफ, बुलंद अख्तर हासमी आदि उपस्थित थे. जबकि मंच का संचालन कैशर अख्तर राही ने किया.

Next Article

Exit mobile version