धरना पर बैठे लोगों पर एक बार फिर नेपाल पुलिस ने बरसायी लाठियां

जोगबनी : नेपाल में जारी मधेशी आंदोलन के 56 वें दिन आंदोलनकारियों ने नेपाल की पूर्व शिक्षा मंत्री रेणु देवी यादव के नेतृत्व में भारत-नेपाल सीमा के बीच नो मेंस लैंड पर धरना दिया जहां नेपाल पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक हटा दिया. शुक्रवार के 11 बजे मधेशी आंदोलनकारी पूर्व शिक्षा मंत्री रेणु देवी यादव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 7:16 PM

जोगबनी : नेपाल में जारी मधेशी आंदोलन के 56 वें दिन आंदोलनकारियों ने नेपाल की पूर्व शिक्षा मंत्री रेणु देवी यादव के नेतृत्व में भारत-नेपाल सीमा के बीच नो मेंस लैंड पर धरना दिया जहां नेपाल पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक हटा दिया.

शुक्रवार के 11 बजे मधेशी आंदोलनकारी पूर्व शिक्षा मंत्री रेणु देवी यादव के नेतृत्व में नो मेंस लैंड पर धरना पर बैठ गये तथा अपने अधिकारों की मांग करते हुए नारे लगाने लगे.

नेपाल-प्रशासन के अधिकारियों ने शांतिपूर्ण धरना कर रहे आंदोलनकारियों को तुरंत हटने का आदेश दिया तथा उनके न हटने पर अचानक उन पर लाठी चार्ज कर दिया.

पुलिस द्वारा अचानक किये गये लाठी चार्ज से 15 लोग घायल हो गये तथा इनमें सात लोगों के सर पर लाठी से प्रहार होने से सिर भी फूट गयी.

नेपाली पुलिस आंदोलनकारियों को मारते-मारते भारतीय सीमा में प्रवेश कर गयी तथा भारतीय सीमा में घूस कर नेपाल पुलिस के कार्रवाई करने पर एसएसबी ने तत्काल इसका विरोध किया जिसके बाद नेपाली पुलिस वापस अपने क्षेत्र में गयी.

घटना के बाद मधेशी फोरम के जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा कि नेपाल सरकार बलपूर्वक हमारी आवाज को दबाना चाहती है. इसलिए शांतिपूर्ण धरना पर बैठे. हम आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया जा रहा है. यहां तक की पुलिस महिलाओं पर भी बर्बरता पूर्वक लाठी प्रहार कर रही है.

Next Article

Exit mobile version