पर्व में असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर
पर्व में असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर दशहरा व मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक प्रतिनिधि, बहादुरगंज (किशनगंज)दशहरा व मुहर्रम के मद्देनजर प्रशासनिक विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. इसमें आपसी भाईचारा व शांतिपूर्ण वातावरण के बीच पर्व को मनाने का निर्णय लिया गया. मौके […]
पर्व में असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर दशहरा व मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक प्रतिनिधि, बहादुरगंज (किशनगंज)दशहरा व मुहर्रम के मद्देनजर प्रशासनिक विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. इसमें आपसी भाईचारा व शांतिपूर्ण वातावरण के बीच पर्व को मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि चुनावी माहौल के बीच पर्व के दौरान बेहतर विधि व्यवस्था व शांति को लेकर किसी भी तरह के झांकी जुलूस व डीजे को प्रतिबंधित रखा जायेगा. अलावे दशहरा पर्व के दौरान खास कर नवमी विजयादशमी को आयोजित होने वाले मेला के सुचारू संचालन को लेकर किसी भी तरह के असामाजिक गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर होगी. मौके पर बीडीओ शशि भूषण सुमन, सीओ सैयद सहदुल हक, पुलिस इंस्पेक्टर केके दिवाकर सहित स्थानीय नगर पंचायत व पंचायत के कई जनप्रतिनिधि व व्यवसायी गण भी मुख्य रूप से बैठक में मौजूद थे.