आज की जरूरत है कंप्यूटर : कमांडेंट
आज की जरूरत है कंप्यूटर : कमांडेंट फोटो 9 केएसएन 13, 14कार्यक्रम को संबोधित करते कमांडेंट एंटनी थनमी व उपस्थित प्रशिक्षणार्थी.प्रतिनिधि, ठाकुरगंजएसएसबी 19वीं वाहिनी द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण शुक्रवार को शुरू किया गया. पावर हाउस स्थित बटालियन मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बटालियन के कमांडेंट एंटनी थनमी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया. उन्होंने कंप्यूटर के महत्व […]
आज की जरूरत है कंप्यूटर : कमांडेंट फोटो 9 केएसएन 13, 14कार्यक्रम को संबोधित करते कमांडेंट एंटनी थनमी व उपस्थित प्रशिक्षणार्थी.प्रतिनिधि, ठाकुरगंजएसएसबी 19वीं वाहिनी द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण शुक्रवार को शुरू किया गया. पावर हाउस स्थित बटालियन मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बटालियन के कमांडेंट एंटनी थनमी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया. उन्होंने कंप्यूटर के महत्व की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि कंप्यूटर आज की जरूरत है. वर्तमान में कंप्यूटर शिक्षा के बिना सफलता की सीढ़ी चढ़ना मुश्किल है. सीमा क्षेत्र के युवकों के रोजगार के लिए यह प्रशिक्षण दिये जाने की बात उन्होंने कही. सनद रहे 40 युवकों को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाना है. उद्घाटन के दौरान उप सेनानायक आरएस रावत, सहायक सेनानायक पीएल राम राजलू, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.