एसएसबी ने जब्त किया 45 लाख रुपये का हाथी दांत

सिकटी : एसएसबी 28वीं वाहिनी लेटी बीओपी के जवानों ने शनिवार की देर रात हाथी दांत पकड़ा है. हालांकि इसे ले जाने वाले तस्कर कार्रवाई के दौरान भागने में सफल रहे. जब्त हाथी दांत का अनुमानित बाजार मूल्य 45 लाख रुपये बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के आसपास तस्कर द्वारा हाथी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 6:48 PM

सिकटी : एसएसबी 28वीं वाहिनी लेटी बीओपी के जवानों ने शनिवार की देर रात हाथी दांत पकड़ा है. हालांकि इसे ले जाने वाले तस्कर कार्रवाई के दौरान भागने में सफल रहे.

जब्त हाथी दांत का अनुमानित बाजार मूल्य 45 लाख रुपये बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के आसपास तस्कर द्वारा हाथी दांत के आदान प्रदान करने की सूचना पर लेटी बीओपी के एएसआइ एम केशो सिंह छह जवानों के साथ ताराबाड़ी चौक पर पहुंचे.

चौक पर 11 बजे रात तक किसी भी प्रकार की हरकत नहीं होते देख एसएसबी जवान निराश होकर लौटने लगे. इसी बीच एसएसबी के एएसआइ को मोबाइल पर सूचना मिली कि एसएसबी की हरकत को भांप तस्करों ने अपना ठिकाना बदल लिया है. अब वे दभड़ा चौक पर अपने सामान का आदान प्रदान करेंगे.

सूचना पर तत्काल एएसआइ जवानों के साथ दभड़ा चौक पर पहुंचे, तो देखा कि एक व्यक्ति बोरा हाथ में लेकर ताराबाड़ी की तरफ जा रहा है.

एसएसबी जवानों को देखते ही तस्कर बोरा छोड़ कर शरणपुर बस्ती की तरफ भाग गया. बोरा को कब्जा में लेकर एएसआइ ने घटना की सूचना आसपास के एसएसबी बीओपी में दी और जवानों को बुला कर फरार तस्कर को पकड़ने के लिए गांव में अभियान चलाया, लेकिन तस्कर अंधेरे का लाभ ले कर फरार होने में सफल रहा. इसके बाद बोरा के साथ एसएसबी के अधिकारी व जवान लेटी बीओपी वापस चले आये.

एएसआइ एम केशो सिंह ने बताया कि बरामद हाथी दांत का तीन टुकड़ा जब्त किया गया है, जिसका मूल्य 45 लाख रुपये आंका गया है. बरामद हाथी दांत को वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में फारबिसगंज कस्टम को सौंपा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version