युवक को किया पुलिस के हवाले

युवक को किया पुलिस के हवालेयुवक पर कन्या विवाह के नाम पर ठगी करने आरोपफोटो 11 केएसएन 7आरोपी युवक को ले जाती पुलिस व लोगों की भीड़. कन्हैयाबाड़ी : (किशनगंज) ग्रामीण क्षेत्रों में कन्या विवाह के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. कन्या विवाह एंड सोसायटी (एनजीओ) कर्मियों द्वारा प्रखंड क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 6:48 PM

युवक को किया पुलिस के हवालेयुवक पर कन्या विवाह के नाम पर ठगी करने आरोपफोटो 11 केएसएन 7आरोपी युवक को ले जाती पुलिस व लोगों की भीड़.

कन्हैयाबाड़ी : (किशनगंज) ग्रामीण क्षेत्रों में कन्या विवाह के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. कन्या विवाह एंड सोसायटी (एनजीओ) कर्मियों द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों व टोलो में जाकर विवाह में दान दहेज देने के नाम पर 55 रुपये की रसीद 70 रुपये में काटकर दिया जा रहा था.

तब स्थानीय लोगों को संदेह हुआ तो कमलपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दानिश इकबाल को मोबाइल से इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे और अवैध वसूली कर रहे युवक से पूछताछ की. इसके बाद उन्होंने कोचाधामन थाना को इसकी सूचना दी, जिसके बाद सअनि एसएस यादव मौके पर पहुंचे और आरोपी नंद किशोर पासवान हिरासत में ले लिया.

आरोपी को साकिन भेरियाडांगी थाना किशनगंज भेजा गया है. जबकि दूसरा आरोपी दुर्गेश कुमार पासवान पिता राम प्रसाद पासवान मौके से फरार हो गया़ उधर कमलपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनधि का कहना है कि ये युवक अब तक प्रखंड के भौपला, कौआउड़ा, अलता, परिहालपुर, हाट आदि गांवों के सैकड़ों लाभुकों से वसूली कर चुका है. समाचार प्रषेण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी़

Next Article

Exit mobile version